सीतामढ़ी: 48 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 4 मार्च से 6 मार्च 2022 तक सुपौल में आयोजित की गई हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सीतामढ़ी टीम को आज जानकी स्टेडियम में उप विकास आयुक्त (DDC) श्री विनय कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को आशीष वचन एवम जीत की शुभकामनाएं देते हुए एवम खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए टीम को रवाना किया।
इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के डायरेक्टर श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ सुनील कुमार सुमन, एकलव्य की प्रशिक्षका मेनका कुमारी ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।
सीतामढ़ी टीम रेल मार्ग से सुपौल के लिए रवाना की गई है। सीतामढ़ी टीम की घोषणा सीतामढ़ी के कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने किया। बालक वर्ग में सफीक राजा (कप्तान), अंकुर, प्रेम, विवेक, लालबाबू, अभिनंदन, विवेक, अजय, आबिद अंसारी एवं बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी (कप्तान) गायत्री, प्रियंका, चंदा, रेखा, तनु, अनीता, सुहानी, स्वेता, सुंदर।
संघ के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार के द्वारा आज सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट जर्सी पैंट प्रदान किया गया एवं उत्साह वर्धन करते हुए अध्यक्ष ने जीत की शुभकामनाएं दी।
Advertismentt2