Mahashivratri Jhanki: पुपरी में 01 मार्च को निकाली जाएगी भव्य झाँकी..

0


पुपरी: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 1 मार्च को पुपरी के पंचमेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली भव्य झाँकी की तैयारी अंतिम चरण में हैं।

भगवान शिव के रूप में..

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भवगान शिव के बारात में शंकर जी, नारद जी, हनुमान जी, विष्णु जी एवं अन्य के झाँकी अलावे भूत-बैताल के झाँकी भी आकर्षण का केंद्र रहता हैं।

इस भव्य शोभायात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र रहता है गणेश भाई (G.Bhai) के टीम द्वारा हर साल अलग-अलग किरदार, पिछले साल कोरोना काल था तो डॉक्टर और कोरोना मरीज का वाला था, इससे पिछले साल आर्मी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक वाला रोल था। हर साल एक नए रूप में पूरा टीम नजर आते हैं। इस साल भी कुछ अलग करने की तैयारी चल रहीं हैं। वीडियो देखिये इस लाइन पर क्लिक कर के

2021 की झलकियां

झाँकी की तैयारी युद्ध स्तर से चल रहीं हैं। सभी प्रतिमा बन के तैयार है। प्रतिमा रंगाई के काम चल रहा हैं। सभी जगह साफ-साफई, रास्ते में पड़ा गंदगी और कीचड़ को भी हटाई जा रहीं हैं। मंदिर परिसर के समीप शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और चलंत शौचालय का भी व्यवस्था किया गया हैं।

2021 का वीडियो देखिये 👇

https://youtu.be/b2gJa6uNDWk


2020 का वीडियो देखिये👇

https://youtu.be/oX4lcXqAFT8


सभी वीडियो देखने के लिए पुपरी youtube पर जा कर देखिये।लिंक👇

https://youtube.com/c/PupriOfficial


अगर आप पुपरी से है तो आप सभी से निवेदन है कि आप अपने अपने Facebook, व्हाट्सएप स्टेटस में बाबा नागेश्वरनाथ के मंदिर का फ़ोटो जरूर लगाएं।येटो लगाए।


इससे पुपरी को धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलेगा।
जिसका दूरगामी असर यहाँ के विकास पर होगा।
ज्यादा से ज्यादा इस चित्र का प्रयोग कर पुपरी को एक पहचान दिलाने में मदद करे। विदित हो कि धार्मिक या पर्यटन के क्षेत्र में एक बार राज्य/केंद्र से मान्यता मिल जाने पर , शहर के विकाश को एक पंख लग जायेगा। विकाश को गति मिलेगी, जिससे क्षेत्र वासियों का भी भला होगा।
हर हर महादेव 🙏




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top