गंगापट्टी घाट पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना, पुल नहीं होने से नाराज है ग्रामीण..

0
Advertisment1
पुपरी: पुपरी बुधनद नदी में बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी घाट पर पुल एवं भिट्ठा धर्मपुर व हरिहरपुर पंचायत के मरहा नदी में क्षतिग्रस्त बहिलवारा एवं बिरर्रवा बांध को बागमती परियोजना से निर्माण के लेकर ग्रामीणों ने 70 साल से लंबित, क्षेत्र के लिए अभिशाप बन चुके इस कार्य कि स्वीकृति के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जिलापरिषद संदीप ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के आम जन के द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना गंगापट्टी घाट पर दिया गया।

एक दिवसीय धरना, गंगापट्टी घाट..


कार्यक्रम कि शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी कि पुण्यतिथि पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।  

अपने मांगों के समर्थन में आम जनता के नेतृत्व आगामी 10 मार्च को गुरुवार के दिन पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में 10 बजे से धरना एवं प्रदर्शन और सड़क पर संघर्ष किया जाएगा।

धरना कि अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामश्रेष्ठ ठाकुर जी व संचालन बौरा बाजितपुर के सरपंच कमला कांत लाल जी कर रहे थे। वक्ताओं ने इस समस्या पर रौशनी डालते हुए, सरकार से यथाशीघ्र समस्या का निदान कराने का आग्रह किया।

विभाग कि लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के असहयोग से आज़ादी के समय से अबतक हमारे क्षेत्र पीड़ित हैं। इस कार्यक्रम में वैसे लोगों का जमावड़ा था,जो खुद को जनप्रतिनिधियों से अपने को ठगा हुआ महसूस करते हैं।वो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जो इस समस्या से संक्रमित हैं। जिनका परिवार का सदस्य पुल के अभाव में एवं बांध के वजह से अकाल मृत्यु के शिकार हो गए।जिनका घर परिवार उजड़ गया। 

वैसे कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी उपस्थिति करवा रहे थे जो खुद से ऊपर दल को दल से ऊपर क्षेत्र को क्षेत्र से ऊपर राष्ट्र हित को मानते हैं।

वक्ताओं ने कहा 1957 से इस नदी में पुल के नहीं होने से दर्जनों लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं तो बिरर्रवा के वजह से पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों पंचायत सहित सभी किसानों का फसल पानी में  दह जाता है। उनके घर में 3 से 4 फिट पानी घर में घुस जाने से लागातार मकान ध्वस्त होता रहता है।

दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, कार्यपालिका एवं जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत होने वाला बंदरबांट सभी साल बाढ़ के बाद एवं बाढ़ के समय इस बांध का मरम्मत किया जाता जो बरसात के महीने में छोटा भी बाढ़ आने से तटबंध तास के पत्ती के जैसे बुरी तरह गायब हो जाता हैं। जनता को कलपने एवं तरपने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।

Advertismentt2

जिलापरिषद संदीप ठाकुर ने कहा कि चरणबद्ध तरीके आंदोलन जारी रहेगा जबतक गंगापट्टी घाट पर पुल निर्माण, बहिलवारा/बिरर्रवा बांध का बागमती परियोजना से जीर्णोद्धार और नवनिर्मित हाइवे के वजह से होने वाले जल जमाव कि समस्या का समाधान पर लिखित स्वीकृति सरकार से मिल न जाए।

कार्यक्रम में चौरौत के जिलापरिषद सदस्य नवल राउत जी, हरदिया के सरपंच मनोज दास, नानपुर उतरी के सरपंच अमोद दास, वरीय भाजपा नेता भोगिन्द्र गिरी जी, रंधीर चौधरी, मदन मिश्र, राजा रौनियार कर्मवीर , सुनील यादव जी, शत्रुधन मंडल जज7, रमन सिंह जी, कंचन जी, लालबाबू साह जी सहित चिलचिलाती धूप में भी हज़ारों कि संख्या में आम अवाम निदान का उम्मीद एवं जिद्दी संकल्प के साथ मजबूती से उपस्थित रहें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top