मात्र 16 साल के प्रज्ञानंद ने दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराया..

0
भारत के मात्र 16 साल के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 'एयरथिंग्स मास्टर्स' के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी  मैगनस कार्लसन को हरा कर बड़ा उलट-फेर किया। 

File Pic


प्रंज्ञानंद ने सोमवार को काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। इस जीत से भारतीय ग्रैंडमास्टर के आठ अंक हो गये हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12 वें स्थान पर हैं। 

पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पानेवाले प्रज्ञानंद की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रहीं। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं।



Input:Prabhat Khabar
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top