File Pic |
प्रंज्ञानंद ने सोमवार को काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। इस जीत से भारतीय ग्रैंडमास्टर के आठ अंक हो गये हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12 वें स्थान पर हैं।
पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पानेवाले प्रज्ञानंद की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रहीं। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं।
Input:Prabhat Khabar