पुपरी: ये पुपरी शहर हैं। दिन भर जाम लग जाये तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं! क्योंकि हम ठेला और फल वाले हैं। हम साइड हो जाऊं कैसे.? रोड पर ठेला लगाने का पहला अधिकार मेरा हैं। क्योंकि इसका रुपया जो चुकाना पड़ता हैं। खैर ये तो पुरानी आदत हैं।
इन फल वालों के लिये नागेश्वर स्थान के पास जमीन उपलब्ध करवाया गया हैं। लेकिन वहाँ एक भी ठेला नजर नहीं आता हैं। पता नहीं इनलोगों के बीच क्या मामला हैं..?
जब भी कोई बड़ी गाड़ी या 4-5 गाड़ी एक बार आती है तो जाम लगना एकदम तय हैं। घिरे-धीरे भयंकर जाम लग जाती है और जाम ऐसी की अगर आपके गाड़ी में तेल कम हो तो आपकी गाड़ी उसी जाम में बंद हो जाएगी।
हम पुपरी वासियों को जाम मुक्त शहर चाहिए। थाना प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि इस टॉवर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। ताकि आने-जाने वालों को कठिनाई नहीं हो। अपना शहर स्वच्छ और सुंदर रहें।
शेयर कीजिएं ताकि इन फल वालों तय जगह पर अपना बाजार लगाएं।