मत्स्य पालकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया 27 वाहन, विभिन्न बाजारों तक मछली बेचने में होगी सुविधा..

0

जिलाधिकारी ने योजना के तहत 17 मोपेड, 6 थ्री व्हीलर व 4 फोर व्हीलर का किया वितरण

सीतामढ़ी: डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान मे शुक्रवार को मत्स्य विभाग के द्वारा वाहन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा लाभुकों के बीच वाहनों का चाभी सौंपा। 


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अतिपिछड़ा व अनुसूचित जाति के चयनित मत्स्य पालकों के बीच वाहनों का वितरण किया गया है। इस योजना में लाभुकों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिया गया है। सभी लाभुकों को एजेंसी से वाहन मंगवाकर उपलब्ध कराया गया है। 

मत्स्य पालकों को अब जिले के विभिन्न बाजारों तक पहुंचकर मछली बेचने एवं तालाबों की देख-रेख में सुविधा होगी। जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञानशंकर सहनी ने बताया कि मछली कच्चा व्यवसाय है, इसे तालाबों से लेकर बाजारों तक पहुंचने में बिलंब होने पर हानी की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया गया है। 

वाहन वितरण शिविर में 90 प्रतिशत अनुदान पर 17 मोपेड, 6 थ्री व्हीलर व 4 फोर व्हीलर का वितरण किया गया।  जिसमें प्रति टू-व्हीलर मोपेड एवं आईस बॉक्स पर 45 हजार, थ्री व्हीलर कॉमर्सियल वाहन पर दो लाख 52 हजार व फोर व्हीलर कॉमर्सियल वाहन पर 4 लाख 32 हजार अनुदान दिया गया है। 

मौके पर उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, ओएसडी विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी नरेंद्र किशोर, धिरेंद्र ठाकुर व गंभीर कुमार समेत मत्स्य पालक मौजूद थे।




Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top