सीतामढ़ी: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर सीधे नियुक्ति हेतु शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया।
गौरतलब हो कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 14-03-2021 ( रविवार) तथा दिनांक 21-03-2021 ( रविवार )को दो पालियों में (प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 4:00 अपराह्न तक) आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे पूर्वाहन है, पूर्वाहन 9:40 बजे परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा, इसी प्रकार द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 13:00 बजे अपराहन है..
अपराहन 13:40 बजे परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में निम्न निर्देश दिए:-
1. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक द्वारा निश्चित रूप से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी।
2. परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल/ कक्ष में मोबाइल फोन/ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
3. मोबाइल फोन/ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल/कक्ष में ले जाना कदाचार की श्रेणी में रखा जाएगा।
4. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना रखें।
5. परीक्षा के दिन सभी कोटि के कर्मी/ पदाधिकारी /अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क लगाएं।यह सुनिश्चित किया जाए की बिना मास्क किसी को प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
6. अभ्यर्थियों /वीक्षकों की परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए।
7. मुख्य प्रवेश द्वार पर भीड़ ना लगाई जाए तथा अभ्यर्थियों एवं वीक्षकों को स्ट्रेगर तरीके से प्रवेश कराया जाए।
8. सुपर जोनल, जोनल एवम गश्ती दंडाधिकारियों के लिए जिले के वरीय एवम तेज तर्रार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
Advertisment