जिले के सभी पंचायतों में लगेगा स्वचालित वर्षामापी यंत्र...

0
सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में स्वचालित वर्षामापी यंत्र ARG अधिष्ठापन हेतु एक जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई,जिसमे उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवम किसान सलाहकार उपस्थित थे।


बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्वचालित वर्षामापी यंत्र के अधिष्ठापन हेतू स्थल चयन संबंधित निदेश दिए गए। उनके द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवम किसान सलाहकार को स्थल चयन में प्रगतिशील किसानों की भूमि चयन करने हेतु प्राथमिकता देने की बात कही गयी। तत्पश्चात जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा स्वचालित वर्षामापी यंत्र की उपयोगिता एवम विशेषताओ पर प्रकाश डालते हुए स्वचालित वर्षामापी यंत्र के स्थल चयन संबंधित मानकता को उल्लेखित किया गया। 

उनके द्वारा यह बताया गया कि अन्य राज्यो के तौर पर बिहार में भी राज्य के सभी पंचायतों में स्वचालित वर्षामापी यंत्र अधिष्ठापन किया जाएगा जो सरकार को, संभाग को बिभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्रदान करेगा जिससे फसल सांख्यिकी सुधार, मौसम जलवायु केअनुरूप कृषि एवम आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगा। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य महत्ता पर प्रकाश डालते हुए,सभी किसान सलाहकार एवम प्रखंड कृषि पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर स्थल चयनित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।





Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top