डीएम ने पंचायत चुनाव, मधनिषेद, भूमिविवाद, विधिव्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, सघन वाहन जाँच अभियान एवं औचक छापेमारी का भी दिए निर्देश..

0

डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवम प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव, मधनिषेध,भूमिविवाद, विधिव्यवस्था आदि को लेकर किया विस्तृत समीक्षा..

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने शनिवार समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आसन्न पंचायत चुनाव, मधनिषेध, भूमिविवाद, विधि व्यवस्था आदि का विस्तृत समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए। 



उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को लेकर  कोषांगों का गठन कर ले एवम उसे क्रियान्वित करे, जो प्रखंड अभी तक कोषांगों का गठन नही किये है वे अविलम्ब कोषांगों का गठन कर रिपोर्ट करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर ले, साथ ही कार्मिक कार्यबल एवम पुलिसबल का आकलन अभी से ही कर ले। वज्रगृह एवम मतगणना केंद्र को लेकर सभी आवश्यक करवाई अभी से ही शुरू कर दे। भयरहित एवम शांतिपूर्ण पंचायत निर्वाचन को लेकर विधिव्यवस्था संधारण का भी विस्तृत समीक्षा किया। 

उन्होंने कहा की धारा 107, 110 के तहत अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजें। सीसीए के तहत भी प्रस्ताव दे। एएसडीओ एवम एसडीओ नियमित रूप से प्रतिदिन कोर्ट करें। चुनाव को देखते हुए आर्म्स वेरिफिकेशन को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दे, साथ ही बॉर्डर सीलिंग को लेकर अभी से ही स्थान चिन्हित करना शुरू कर दें। 

उन्होंने कहा कि पूरी योजना एवम तैयारी के साथ लगातार सघन वाहन जाँच, औचक छापेमारी, मास्क चेकिंग चलाये ताकि अधिक से अधिक इसका सकरात्मक परिणाम दिखाई पड़े।असामाजिक, उपद्रवी एवम अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखे एवम आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई करने का भी निर्देश दिए। 

शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर सभी आवशयक करवाई करे। सुचनातंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त की जा सके। रात्रि गश्ती अधिक से अधिक करें।चौकीदारी परेड अनवरत जारी रहना चाहिये साथ ही भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में होने वाली शनिवार की बैठक भी जारी रखेंगे। 

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी त्वरित रूप से संज्ञान ले, ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को रोका जा सके। आने वाले पर्व त्योहारों में विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अभी से ही पूरी तैयारी कर ले। मास्क चेकिंग लागतार चलाते रहने का निर्देश दिया।   

अवैध शराब या कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरते। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर ऑटो की जाँच करें और यह सुनिश्चित करे कि नाबालिक किसी भी हाल में ऑटो नही चलाये।

 सड़क दुर्घटना को लेकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें एवम वाहन दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच करे, साथ ही उसके निदान हेतु प्रस्ताव भी दे। 

उक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह (भा0 प्र0 से0), एडीएम मुकेश कुमार, निर्देशक डीआरडीए, मुमुक्ष चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी एसडीओ एवम एसडीपीओ,सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top