जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का जाँच टीम ने किया निरीक्षण..

Knowledge with Saif
0
सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के 7 प्रखंडों में निर्माणाधीन 13 पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के दल को भेजा गया।
 

इस दल द्वारा भवनों के लिए प्रक्कलित राशि कार्य की प्रगति गुणवत्ता एवं भूमि संबंधी विवरण का भौतिक सत्यापन किया गया। इसी क्रम में शशिकांत प्रकाश जिला सांख्यकी पदाधिकारी द्वारा बथनाहा प्रखंड अंतर्गत रनौल एवं बरहा बैराही पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनओं का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा अपना निरीक्षण प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कार्य करा रहे पंचायत सचिव एवं मुखिया को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने तथा जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। गांव के लोगों से वार्ता करने पर गांव वालों ने भी बताया कि वे बेसब्री से पंचायत सरकार भवन पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं।




Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top