जिलाधिकारी के निर्देश पर कॉलेजों एवम शिक्षण संस्थानों में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का हो रहा है व्यापक प्रचार प्रसार..
सीतामढ़ी: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक छात्रों को मिले एवम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में कॉउंसलिंग कैम्प का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी द्वारा किया गया।
इस कैम्प में सहायक प्रबंधक स्मृति द्वारा योजन की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को देने के साथ हीं शांति नगर स्थित कार्यालय आकर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई। यह भी बताया गया कि योजना के आवेदन नि:शुल्क है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए रू 4 लाख तक का शिक्षा ऋण बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता हैं तथा कुशल युवा कार्यक्रम में अपने नजदीकी प्रखंड स्तर पर नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
कैम्प में DRCC के SWO रत्नेश कर्ण तथा मो० नईम एवं गोयनका कॉलेज के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।
Advertisment