सीतामढ़ी के डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कटाव व सड़क मरम्मत के दिए निर्देश

0
सीतामढ़ी, 12 अगस्त 2025 — बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडे ने आज कई स्थानों का निरीक्षण किया।
पहले चरण में डीएम श्री पांडे सुरसंड प्रखंड के सीमीयाही गांव पहुंचे, जहां रातो नदी में जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण अप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण गांव का आवागमन बाधित था। डीएम ने मौके पर आरडब्ल्यूडी के इंजीनियर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और स्थानीय प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिया कि सड़क को तुरंत मोटरेबल बनाया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो।

इसके बाद डीएम मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत के रसलपुर गांव पहुंचे, जहां बागमती नदी के कटाव की गंभीर स्थिति देखी गई। उन्होंने मौके पर ही जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी दी। साथ ही, उपस्थित ग्रामीणों से सीधे फीडबैक लेते हुए अभियंताओं को निर्देशित किया कि कटाव निरोधी कार्य तेज रफ्तार और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों को संभावित नुकसान से बचाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन डीपीआरओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top