राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी में चयनित युवाओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुपरी के राजबाग मोहल्ले में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर वीके स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी के संचालक श्री विकास कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चयनित अभ्यर्थियों को विभागीय प्रशिक्षण पर रवाना होने से पूर्व सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले युवा इस प्रकार हैं –
श्री रोहित कुमार यादव – ग्राम रामनगर, पुपरी प्रखंड; पिता: श्री कमलेश कुमार
श्री सिद्धार्थ कुमार – ग्राम अमनपुर, चोरौत प्रखंड; पिता: श्री फुलबाबू चौधरी
श्री रोहित कुमार – ग्राम चोरौत; पिता: श्री सीताराम राय
कार्यक्रम के दौरान चयनित युवाओं को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मिथिला पाग एवं बैग प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।
| Advertisement |

