सीतामढ़ी जिले के नगर परिषद जनकपुर रोड पुपरी के लाल एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा के आजीवन सदस्य उमेश विक्रम कुमार ने दिनाँक 20 से 26 जनवरी तक मिस्र के राजधानी काहिरा में आयोजित इजिप्ट पारा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप लेवल 2 के पुरुष एकल स्पर्धा में देश के लिये गोल्ड मेडल तथा युगल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत कर अपना परचम फिर से एक बार लहरा दिया है।
वर्त्तमान में विक्रम का वर्ल्ड रैंक सिंगल में 5 एवं डबल में 6 है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। नगर परिषद जनकपुर रोड के कर्पूरी चौक निवासी श्री उमेश प्रसाद एवं श्रीमती रीता देवी के सुपुत्र उमेश विक्रम कुमार पूर्व में भी दर्जनों अंतरराष्ट्रीय व वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिये मेडल जीत चुके हैं।
विक्रम को पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में उनके समक्ष संबोधन करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है साथ ही पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव भी उनको उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित कर चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में विक्रम के गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने की खबर पा कर पुपरी वासियों में प्रसन्नता की लहर फैल गयी है। स्थानीय खेलप्रेमियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये विक्रम को बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि विक्रम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिये मेडल जीत कर पुपरी, सीतामढ़ी एवं राज्य का नाम देश भर में रौशन किया है।