एसडीओ, पुपरी इश्तेयाक अली अंसारी ने खेलो इंडियन पैरा गेम्स पदक विजेता विक्रम को किया "पुपरी गौरव सम्मान" से सम्मानित..
पुपरी: दिनांक 10 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 स्पर्धा में बिहार के लिये रजत पदक जीत पुपरी, सीतामढ़ी जिला तथा राज्य का नाम रौशन करने वाले पुपरी के लाल व रेडक्रॉस पुपरी शाखा के आजीवन सदस्य इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी श्री उमेश विक्रम कुमार को एसडीएम, पुपरी इश्तेयाक अली अंसारी ने "पुपरी गौरव सम्मान" से सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया है।
आज शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक सादे समारोह में एसडीएम, पुपरी इश्तेयाक अली अंसारी ने विक्रम को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मिथिला पाग, सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान कर "पुपरी गौरव सम्मान" से सम्मानित किया तथा कहा कि यह पुपरी अनुमंडल के लिये अत्यंत ही गौरव की बात है कि यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा कर पुपरी का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जो अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं के लिये प्रेरक व अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को विक्रम से सीख लेनी चाहिये कि कैसे ग्रामीण परिवेश से एक युवा अपने प्रतिभा के दम पर समस्त चुनौतियों को दरकिनार करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने में सफल हुये हैं। उन्होंने विक्रम को आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनायें भी दी।
नगर परिषद,जनकपुररोड के कर्पूरी चौक निवासी श्री उमेश प्रसाद एवं श्रीमती रीता देवी के सुपुत्र श्री उमेश विक्रम कुमार पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिये मेडल जीत अपनी धाक जमा चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुये ही पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू ने अपने कार्यकाल में इन्हें सम्मानित किया था तथा एक बार राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के समक्ष इन्हें संबोधन का ऐतिहासिक अवसर भी प्राप्त हुआ था।
विक्रम को सम्मानित किये जाने के समय राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी सुश्री नर्मदा श्रीवास्तव, उपप्रमुख मो मुर्तुजा, रेडक्रॉस सचिव श्री अतुल कुमार, रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन, श्री राकेश रंजन, श्री साकेत कुमार कर्ण, मो आफ़ताब, श्री शम्भू प्रसाद, अब्दुल जलील अंसारी, मो मतलुबुर रहमान आदि भी उपस्थित थे।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |