चोरौत के संतोष पंजियार ने जीता स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल..

0

चोरौत: 29 अक्टूबर से 01 नवंबर तक नालंदा में आयोजित हुई बिहार स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र चोरौत निवासी संतोष पंजियार ने 59 किलोग्राम वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर एक अनोखा मिसाल कायम कर दिया है।


जिले के चोरौत प्रखंड अंतर्गत चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी स्व० राजकुमार पंजियार एवं स्व० फूलो देवी के पुत्र संतोष पंजियार वर्तमान में वे जीवकोपार्जन के लिये जनवितरण प्रणाली दुकान का संचालन कर रहे हैं तथा पॉवरलिफ्टिंग खेल से अगाध प्रेम रहने के कारण नियमित रूप से खुद भी अभ्यास करते हैं और जूनियर प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रहे हैं।

संतोष ने बताया की विगत दो वर्ष पूर्व माता-पिता का  बारी-बारी से निधन हो गया। इस विषम परिस्थिति में भी वे पावरलिफ्टिंग का प्रैक्टिस के साथ ही जूनियर प्रतिभावान खिलाड़ीयों को प्रक्षिक्षण देने का कार्य जारी रखा।

पुपरी पेज परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। 

Advertisement


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top