पुपरी के लाल चैनपुरा गाँव निवासी एवं बोखड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नयानगर के शिक्षक नीरज कुमार अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में शामिल होने वाले बिहार के एक मात्र शिक्षक हैं।
![]() |
नीरज कुमार सबसे बाएं से उजला शर्ट में |
आपको बता दूं कि 29 और 30 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
इस कार्यक्रम में सभी राज्यों ने अपने शिक्षण क्रियाकलापों संबंधित स्टॉल को लगाया था। बिहार से भी चहक एवं एफ एल एन गतिविधियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे । जिसका संचालन अधिकारियों के साथ नीरज ने किया था।
बिहार से सम्मिलित टीम में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, प्रवीण चंद्रा (स्टेट पीएमयू), सुजीत कुमार (स्टेट पीएमयू) एवं शिक्षक नीरज कुमार सम्मिलित थे।
![]() |
उजला शर्ट में नीरज जी |
शिक्षक नीरज ने बताया कि चहक मॉड्यूल को सभी राज्यों से आए हुए अलग-अलग आगंतुकों ने काफी सराहा। एक शिक्षक के रूप में यह कार्यक्रम मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव रहा।
बताते चले कि इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में की गई चहक गतिविधि का प्रदर्शन भी स्क्रीन पर किया गया। सीतामढ़ी जिले के भी शिक्षकों का चहक गतिविधि का प्रदर्शन भी स्क्रीन पर किया गया जिसमें शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षक सौरभ कुमार, नीरज कुमार का नाम प्रमुख हैं।
इस शैक्षणिक कार्यक्रम में बिहार राज्य से सम्मिलित होने वाला एक मात्र शिक्षक नीरज कुमार है। सीतामढ़ी जिले के पुपरी प्रखंड क्षेत्र के चैनपुरा गाँव के शिक्षक नीरज कुमार वर्तमान में बोखड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नयानगर में पदस्थापित हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पुपरी वेब परिवार की ओर से नीरज कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई एवं हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और उम्मीद करते है शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान ईमानदारी से देकर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करें ।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |