अजब-गजब: हम सबने कम उम्र से ही यह बात अक्सर सुनी या पढ़ी होगी कि धरती अपनी धुरी पर लट्टू की तरह घूमती है। यह सूरज का चक्कर ऐसे ही लट्टू की तरह घूमते हुए ही लगाती है, जिसमें पूरे 365 दिन और कुछ घंटे का समय लगता है। सूरज का चक्कर काटने से जहां मौसम बदलते हैं, वहीं अपनी ही धुरी पर घूमने से रात और दिन बनते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि धरती अपनी धुरी पर 1674 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है। इतनी ज्यादा रफ्तार होते हुए भी हमें झटका नहीं लगता और न ही पता लगता है कि यह घूम रही है। लेकिन अब इससे संबंधित एक वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धरती को घूमते हुए दिखाया गया है।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है जिसमें धरती के अपनी ही धुरी पर घूमने की प्रक्रिया दिखाई गई है। इस वीडियो में जो नजारा दिख रहा है वो वाकई हैरान करने वाला है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धरती कितनी रफ्तार के साथ घूमती है, बावजूद इसके हमें न तो झटका लगता है, और न ही हम धरती से बाहर फेंके जाते हैं, क्योंकि इसका गुरुत्वाकर्षण इतना बलशाली है कि हम धरती पर टिके रहते हैं। यह वीडियो अपने आप में बेहत अद्भुत है। आप भी देखें-
Photographer uses a gyroscopic camera to capture a video of the earth’s rotation.. 🌎
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 30, 2022
🎥 IG: brummelphoto pic.twitter.com/76qkENtcew
जैसा कि आप देख सकते हैं, वीडियो को Buitengebieden नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अब तक 35 लाख के लगभग लोग देख चुके हैं और इसके कायल हो चुके हैं। इसमें धरती घूमती दिख रही है जो कि स्वयं पर धरती पर खड़े रहकर कैमरे में कैद करना असंभव सी बात लगती है, लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने यह कमाल कर दिखाया है। वीडियो महज 19 सेकंड का है लेकिन इसको देखते हुए लगता है कि जैसे ब्रह्मांड ठहरा है और धरती इसमें तेजी से घूम रही है। इस वीडियो में टाइमलैप्स का इस्तेमाल किया गया है। यानि कि चीजों को बहुत तेज गति से चला गया है।
अन्य वीडियो के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
वीडियो में धरती सूरज से पीछे की दिशा में चलती दिख रही है। वीडियो में मेंशन किया गया है कि इसे रिकॉर्ड करने के लिए जायरोस्कोपिक कैमरा का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो को 17 लाख लोगों ने लाइक किया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि सैन फ्रांसिस्को के एरिक ब्रूमेल ने वीडियो कैप्चर किया है जो एक बहुत बड़े फोटोग्राफर हैं। वीडियो को देखने पर वाकई ये कोई जादुई दुनिया लगती है, जिसमें हम जी रहे हैं लेकिन देख नहीं पाते हैं कि दरअसल हमारी दुनिया कितनी तेजी के साथ घूम रही है।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |