पुपरी: अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग खेल मैदान में चिरप्रतीक्षित स्टेडियम निर्माण को लेकर एसडीएम पुपरी नवीन कुमार ने सोमवार को अंचल अधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी एवं भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार के साथ मैदान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मुख्य वास्तुविद, पटना तथा भवन निर्माण विभाग के पत्र के आलोक में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने उपलब्ध भूमि का विस्तार से मापी कराने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया।
एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि राजबाग खेल मैदान में 300 मीटर ट्रैक युक्त स्टेडियम का निर्माण लंबे अरसे से प्रस्तावित है जिसके निर्माण की दिशा में प्रशासनिक स्तर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी के सचिव अतुल कुमार, राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन, संयोजक अतुल कुमार,महंथ कुमार, साकेत कुमार कर्ण, मो आफताब, शम्भू प्रसाद आदि भी उपस्थित थे।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |