एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले पुपरी के लाल प्रत्यक्ष पुपरी गौरव रत्न से सम्मानित..

0

एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले पुपरी अनुमंडल के लाल प्रत्यक्ष कुमार झा को एसडीएम पुपरी नवीन कुमार ने पुपरी गौरव रत्न से किया सम्मानित।


पुपरी: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उप जिला शाखा:- पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में उप जिला शाखा के अध्यक्ष सह एसडीएम पुपरी नवीन कुमार ने मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले पुपरी अनुमंडल के लाल प्रत्यक्ष कुमार झा को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मिथिला पाग,मोमेंटो एवं जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुपरी गौरव रत्न से सम्मानित व प्रोत्साहित किया।

वीडियो देखिये:

    

इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार ने प्रत्यक्ष के द्वारा हासिल उपलब्धियों को ले उनकी प्रशंसा करते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी तथा कहा कि उनकी उपलब्धि अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला माँ सीता की पावन जन्मभूमि है जो विभिन्न प्रतिभाओं से परिपूर्ण है। ऐसी गुमनाम प्रतिभाओं को पटल पर लाकर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित करते रहने के लिये उन्होंने रेडक्रॉस पुपरी शाखा को साधुवाद भी दिया।

हमारे साथ प्रत्यक्ष जी का खास बातचीत देखिये:

       

सोशल मीडिया पुपरी फेसबुक पेज के एडमिन नवीन नयन एवं प्रवीण कुमार ने भी पेज का आई लव पुपरी टीशर्ट प्रदान कर प्रत्यक्ष को सम्मानित किया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नानपुर थाना के धाधी ग्राम निवासी शास्त्रीय संगीत शिक्षक देवचन्द्र झा के पुत्र प्रत्यक्ष कुमार झा मार्शल आर्ट्स में 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट है तथा वर्त्तमान में मुंबई में रह कर सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के फ्लाई ज़ोन फिटनेस सेंटर में बतौर ट्रेनर फिल्मी जगत के सेलिब्रिटीज तथा उनके बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। कई सिने अभिनेता व अभिनेत्रियों के ये पर्सनल ट्रेनर भी हैं। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

प्रत्यक्ष कुमार झा ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्डस रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराना उनका लक्ष्य है जिसके लिये वे सतत प्रयत्नशील हैं तथा भविष्य में जिले में एक फिटनेस सेंटर की स्थापना करना भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। मौके पर रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार, रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन, महंथ कुमार,दीपक कुमार,अनुज कुमार झा, साकेत कुमार कर्ण, शम्भू प्रसाद, नवीन नयन, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top