सीतामढ़ी वेब पेज के 12 वीं वर्षगाँठ पर 40 लोगों ने किया रक्तदान..

0

Sitamarhi Web Family: कल 26 अगस्त शुक्रवार को सीतामढ़ी वेब परिवार द्वारा सदर हॉस्पिटल,सीतामढ़ी में एक ब्लड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें लड़के-लड़कियां सहित कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया । 

DSP Subodh Sir

ब्लड डोनर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी, सदर सुबोध कुमार उपस्थित थे। डीएसपी सुबोध जी खुद भी रक्तदान किया। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

सीतामढ़ी वेब पोर्टल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर के सहयोगी के रूप में  रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी का योगदान रहा । टीम लीडर नीरज गोयनका जी, डॉ प्रतिमा आनंद जी, डॉ राजेश सुमन जी, डॉ अरुण कुमार सिंह , पूर्व सैनिक अनिल कुमार आदि उपस्थित थे । 


एडमिन रंजीत पूर्बे ने बताया कि सीतामढ़ी पेज की स्थापना 26 अगस्त 2010 को आज से 12 साल पहले हुई थी । आज 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पेज टीम द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर किया गया । 

Madhav Singh Bhardwaj (Admin)

एडमिन माधव सिंह भारद्वाज ने सभी उपस्थित सदस्यों को एक विशेष शपथ दिलाई की अब हर वर्ष सीतामढी पेज की स्थापना दिवस पर इसी तरह आगे भी पेज टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

Ranjeet Purbey (Admin)

डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य सराहनीय है।  युवाओं के साथ रक्तदान करके मुझे भी खुशी हुई । हर किसी को यह महान कार्य जरूर करना चाहिए । 


डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ राजेश सुमन, नीरज गोयनका जी सबने एक स्वर में सीतामढ़ी पेज की प्रशंसा की।  उन्होंने बताया सीतामढ़ी पेज का कार्य काफी सराहनीय है । समय समय पर समाजसेवा और मानवता से जुड़े कार्य करके सीतामढ़ी पेज ने अन्य सोशल मीडिया के लिए अनुकरणीय कार्य किया । 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


सीतामढ़ी पेज इस ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करनेवाले सभी महानुभाव के प्रति विशेष आभार प्रकट करता है।  सीतामढ़ी पेज कोर टीम के सभी सदस्यों का योगदान हमेशा की तरह अतुलनीय रहा । 


ब्लड डोनर के रूप इन्होंने किया रक्तदान : 

डीएसपी सुबोध सर, रंजीत पूर्बे, माधव सिंह भारद्वाज, रौशन कुमार, अमित दा, स्नेहा शर्मा, रतिका रवि, नैंसी, सत्यम आलोक,अभिषेक उमंग, मालती सिंह,  अविनाश जायसवाल, सतीश पांडे,सागर श्रीवास्तव, नितेश सिंह, स्माईली सुमन, जतीन, उत्सव, सोनू, संतोष कुमार, सुबोध पासवान, दीप प्रकाश,समीर सिंह, विक्की, ऋषि राज, विकास,कन्हैया, सुमित, चंदन, मृत्युंजय, राजेश, सौरभ, हरेंद्र, अमन आदि ।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

Amit Da

12 वर्षों से आपकी सेवा में..

आपको बता दूं कि 2010 में स्थापित सीतामढ़ी पेज पिछले 12 वर्षों से आपकी सेवा में सीतामढ़ी के हर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों को आप तक पहुंचाते आ रहा हैं। देश-विदेश में सीतामढ़ी के नाम रौशन कर रहें सैकड़ो हस्तियों को आप तक पहुंचाया हैं। जिले का सबसे पहला, सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सोशल वेब पोर्टल है । सीतामढ़ी वेब पेज से देश-विदेश के दो लाख व्यक्ति जुड़े हुए हैं।


कार्यक्रम के दौरान अन्य सदस्यों के रूप में अमरेंद्र गुप्ता, पुनीत केडिया, कुशाल सिंह राजपूत, आशीष व्याहुत, राजकुमार गुप्ता, अनमोल सावरण, आशुतोष, नेहा सिंह, आस्था वैभवी, पूजा राज आदि मौजूद थे ।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

Smaile Suman



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top