शिवहर डीएम आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों का किया संयुक्त ब्रिफिंग..

0
शिवहर: शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा समहरणालय स्थित संवाद कछ मे आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफ़िंग किया गया ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुहर्रम पर्व के  अवसर पर  ताजिया जुलूस के साथ साथ ज़िले में कतिपय स्थानों पर माहाविरी झंडा / श्रावण मास के मद्देनज़र कई शिवालयों में  कँवारियो द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा, अतएव सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल को निर्देश दिया जाता है कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर प्रतिनियोक्ति तिथि को पूर्वहन 06.00 बजे अचूक रूप से अपने प्रतिनियुकती स्थल पर पहुँच जाएँगे एवं तज़िया जुलूस के पूर्णरूपेण समाप्ति के उपरान्त ही प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ना सुनिश्चित करेंगे।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here 

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निदेश दिया कि जुलूस निकलने के दौरान बिजली पुरी तरह कट करना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार ही अग्रेतर करवाई करेंगे। मुहर्रम पर्व 2022 के अवसर पर विभिन्न भिड़ भाड़ वाले तज़िया जुलूस रैन स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से तत्क्षण निपटने हेतु सिविल सर्जन एम्बुलेंस (Ambulance) की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे।


Advertisment

अगर आप सरकारी आँगनबाड़ी  या प्लेस्कूल में नौकरी करना चाहते है तो आपको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करना अनिवार्य है | अगर आप सबसे कम फी में करना चाहते है तो निचे दिए गए 9534449226 पर संपर्क कीजिये |


जिला पदाधिकारी द्वारा मुहर्रम के अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन वाहनो को पूर्ण तैयारी की स्थिति मे रखेंगे। ताजिया जुलूस के दौरान पारंपरिक हथियार यथा तलवार, गड़ासी, भाला आदि का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा। ताजिया जुलूस आरंभ होने से पूर्व सभी थानाध्यक्षों, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जुलूस स्थल को अचूक रूप से भौतिक सत्यापन कर लेंगे एवं जुलुस आयोजक से वार्ता कर सुनिश्चित हो लेंगे कि जुलूस शांतिपूर्ण हो।

किसी मंदिर से ज़्यादा से ज़्यादा जुलूस गुज़रने की स्थिति में अथवा मोड़ वाले स्थल पर जहाँ पे ज़्यादा से ज़्यादा जुलूस एक साथ मिलते हैं उक्त स्थल पर थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीसीटीवी (CCTV) अधिष्ठापन करना सुनिश्चित करेंगे ।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुहर्रम पर्व पर डीजे (DJ) पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में DJ का प्रयोग ना किया जाए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जुलूस का licence शाम तक ही दिया जाएगा, अंधेरा होते ही कोई जुलूस नहीं निकलेगा ।

उक्त बैठक मे पुलिस अधीक्षक शिवहर, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सिविल सर्जन, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड  विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी , थानाध्य्क्ष, मुहर्रम पर्व मे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top