सीतामढ़ी डीएम-एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में वर्ल्ड डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफकिंग दिवस मनाया गया..

0

सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में वर्ल्ड डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफकिंग दिवस (world day youngest human trafficking day) पर एक दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मनाया गया।

जिसमें बताया गया कि द यूनाइटेड नेशन ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम के द्वारा 2013 से इसे आरंभ किया गया है। इंडिया में इसे प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी को नेशनल डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग मनाया जाता है। 

माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाल तस्करी से आजादी अभियान 1 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत भारत के 75 अंतरराष्ट्रीय सीमा में से सटे जिलो में कैपियन चलाया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

इसके तहत सीतामढ़ी जिले में माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा 4 अगस्त 2022 को जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें सभी थानों से बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, एसएसबी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

जिले में मानव व्यापार की रोकथाम हेतु उज्जवला योजना के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट स्थापित है। देश में मानव व्यापार के रूप में बाल तस्करी एक अभिशाप के रूप में विद्यमान है। बालकों की तस्करी बाल मजदूरी ऑर्गन ट्रैफकिंग, क्रिमिनल एक्टिविटी, सेक्सुअल एक्सपोजिशन, इत्यादि के लिए होता है। जिसके उन्मूलन किए बिना सुरक्षित समाज सुरक्षित देश एवं सुरक्षित भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मानव व्यापार एवं बाल तस्करी रोकने हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 की विभिन्न धाराओं में वर्णित निर्देशानुसार सभी थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। बच्चों के साथ संवेदनशीलता एवं नम्रता से व्यवहार करें। बच्चों को यूज करने वाले वास्तविक ट्रैफिकर तक पहुंचे तथा उस पर कार्रवाई करें। जेजेबी में नियमित रूप से एसबीआर समर्पित करें।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

एसएसबी कमांडेंट द्वारा बताया गया कि मानव व्यापार के अनेकों पहलू है जिसे समय से पहचानना एवं निष्पादन करना आवश्यक है। 

वही कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा वर्ल्ड डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफकिंग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मानव व्यापार को समाप्त करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने ने कहा कि सभी पदाधिकारी संबंधित नियमों एक्ट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें तथा समन्वय से बाल तस्करी को रोकने का प्रयास करें। 

उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह- सहायक निदेशक बाल संरक्षण सोनी कुमारी, डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य जेजेबी के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन सीपीओ एवं स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top