Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने आखिकार भारत के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले गोल्ड का सपना पूरा कर दिया है। उन्होंने महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वेट कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।
![]() |
Pic: @mirabai_chanu (Twitter) |
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स ( Birmingham Commonwealth Games ) में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। महिला वेटलिफ्टर मीराबाई 49 किग्रा वेट कैटेगरी में 201 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहीं। स्नैच में 88 और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा का वजन उठाया। उन्होंने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। इससे पहले 2018 गोल्ड कोस्ट में भी वे पहले नंबर पर रही थीं। इसके अलावा 2020 टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में 27 साल की इस एथलीट ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था। मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स की बात करें, तो भारत को अब तक 3 मेडल मिले हैं और तीनों ही मेडल वेटलिफ्टर्स ने दिलाए हैं। इससे पहले पुरुष कैटेगरी में संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मीराबाई चानू ने छोटी सी उम्र में ही वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी थी। वे 11 साल की उम्र में ही अंडर-15 चैंपियन बन गई थीं और 17 साल में जूनियर चैंपियन लेकिन ओलंपिक 2016 ने उनके करियर पर जैसे रोक ही लगा दी। मीराबाई गेम्स की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी थीं, जिनके नाम के आगे ओलंपिक में लिखा गया था ‘डिड नॉट फिनिश’। वे अपने इवेंट को पूरा नहीं कर सकी थीं। इस कारण वे अपने खेल में काफी पीछे हो गई थीं। इसने उनके मनोबल को बुरी तरह तोड़ दिया था। इसके बाद वे डिप्रेशन में चली गईं और उन्हें मनोचिकित्सक की मदद तक लेनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने खेल से अलविदा लेने तक मन बना लिया था। लेकिन शायद उनके खेल करियर को दूसरी ओर जाना था।
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बाल विवाह हुआ तो पद से हटाए जाएंगे इलाके के मुखिया..
वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
इसके बाद उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में गोल्ड जीतकर शानदार वापसी की। फिर गोल्ड कोस्ट में 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर गोल्ड जीतकर अपना दम दिखाया. वे यहीं नहीं रूकीं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। इस कारण भारत टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। अब बर्मिंघम में एक बार फिर इस महिला वेटलिफ्टर ने गोल्ड जीतकर तिरंगा लहराया है।
मणिपुर की मीराबाई चानू को डांस का भी शौक है। उन्होंने एक बार कहा था कि मैं कभी-कभी ट्रेनिंग के बाद कमरा बंद करके डांस करती हूं और मुझे सलमान खान पसंद हैं। उन्हें खेल रत्न अवार्ड और पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। आने वाले समय में वे देश को इंटरनेशनल लेवल और पहचान दिलाने उतरेंगी।