बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा 6 के एनरोलमेंट का शेड्यूल (BSEB Class 6 Admission Schedule 2022) जारी कर दिया है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एनरोलमेंट आवासीय विद्यालय में कराना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं। एनरोलमेंट प्रक्रिया 15 जुलाई यानी कल से शुरू कर हो जाएगी और 8 अगस्त 2022 तक चलेगी।
उम्र सीमा जानने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उम्र सीमा
अगर आप अपने बच्चे को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो उसकी आयु 1 अप्रैल 2023 को कम से कम 10 और अधिकत्तम 12 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक छात्र को बिहार के ही किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हो।
ये भी पढ़े: बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन..
परीक्षा शुल्क
जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी छात्र को एनरोलमेंट के लिए 200 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी छात्रों के लिए फीस के रूप में 50 रुपये देने होंगे।
सिलेक्केशन की प्रक्रिया जानने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
सिलेक्शन प्रक्रिया
कक्षा 6 के एनरोलमेंट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी। पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंको की परीक्षा होगी और दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा में भी 150 अंको की परीक्षा होगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए ढ़ाई-ढ़ाई घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा तारीख
परीक्षा जिला मुख्यालयों के परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए संभावित तारीख 20 अक्टूबर 2022 है जबकि मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को कराई जा सकती है।