दरभंगा हवाई अड्डा के प्रवेश द्वार हेतु बना मल्टी सेल बॉक्स कलवर्ट..

0

दरभंगा जिलान्तर्गत दरभंगा हवाई अड्डा टर्मिनल के प्रवेश द्वार हेतु 03 करोड़ 08 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 21 मीटर लम्बाई के Multi Cell Box Culvert का उद्घाटन माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री नितिन नवीन के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

देश के उभरते नए हवाई अड्डों में प्रमुख स्थान पाने वाले दरभंगा हवाई अड्डा के टर्मिनल तक यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु इस परियोजना की परिकल्पना की गई थी।विमान यात्रियों की सुविधा एवं वायु सैनिक स्थल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस संरचना का निर्माण किया गया है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण होने से दरभंगा हवाई अड्डा का उपयोग करने वाले असंख्य यात्रियों को सुगमता होगी। पूर्व के मुकाबले हवाई अड्डा टर्मिनल तक पहुँचने की दूरी में 470 फीट लम्बाई की कमी आएगी, साथ ही चार पहिया वाहनों के आवागमन की अतिरिक्त सुविधा भी प्राप्त होगी। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

पुल परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया गया है। कार्य पूर्ण करने की निर्धारित तिथि से पूर्व मात्र चार महीने में कार्य समाप्त कर आम लोगों के लिए समर्पित किया गया।  इसी कारण संवेदक को माननीय मंत्री , पथ निर्माण विभाग, बिहार द्वारा समारोह में सम्मानित किया गया है। 

उद्घाटन समारोह में माननीय श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार मिश्र, दरभंगा के माननीय सांसद श्री गोपालजी ठाकुर, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top