घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के हत्थे की किसी पट्टी पर एक कोड लिखा होता है। जिसपर आपका ध्यान जरुर गया होगा। यह कोड कुछ ऐसा होता है, B-15 हर सिलेंडर पर यह कोड लिखा होता है।
लेकिन क्या आप इन कोड्स का मतलब जानते हैं। इन कोड का सीधा सम्बन्ध आपकी सुरक्षा से है। दरअसल, सिलेंडर पर लिखे इन कोड्स में अंग्रेजी के चार अक्षर का इस्तेमाल किया जाता है। ये ABCD होते हैं। इनका सम्बन्ध महीने से होता है। A का इस्तेमाल जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए किया जाता है। जबकि B का इस्तेमाल अप्रैल, मई और जून के लिए किया जाता है। C का यूज जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए किया जाता है। इसी प्रकार D का इस्तेमाल अक्टूबर, नवम्बर और दिसंबर के लिए किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
अंग्रेजी के अक्षरों के बाद आने वाले अंकों का मतलब उस साल से होता है, जिसमें उनकी टेस्टिंग होने वाली होती है। अगर कोड लिखा है B-30 जिसका मतलब है कि गैस सिलेंडर की टेस्टिंग साल 2030 के अप्रैल, मई और जून में की जाएगी। अगर टेस्टिंग की डेट निकल गयी है, तो समझिए सिलेंडर आपके लिए काफी खतरनाक है। भारत में बनने वाले गैस सिलेंडर के लिए BIS 3196 मानक का पालन किया जाता है। जिसके तहत बने गैस सिलेंडर की लाइफ 15 साल होती है। किसी भी गैस सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग की जाती है। पहले टेस्टिंग 10 साल पर होती है। इसके बाद दूसरी टेस्टिंग 5 साल बाद होती है।