सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिला अंतर्गत विस्तारित नगर निकाय यथा नगर निगम सीतामढ़ी, नगर परिषद जनकपुर रोड एवं नगर परिषद बैरगनिया, के वार्डो के परिसीमन एवं गठन से सबंधित प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।
जो सभी नगर निकायों की सूचनापट्ट, जिला पदाधिकारी के सूचनापट्ट एवं जिला के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर भी प्रदर्शित किया गया है। यदि प्रकाशित प्रारूप में वार्डो के परिसीमन जनसंख्या एवं वार्डो के सख्यांकन से संबंधित किसी को आपत्ति हो तो दिनांक 28.04. 2022 से दिनांक 11.05.2022 तक कार्य दिवस में प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में या निबंधित डाक या ईमेल के माध्यम से दिया जा सकता है।
नगर निगम सीतामढ़ी में 46, नगर परिषद जनकपुर रोड में 25 एवं नगर परिषद बैरगनिया में 26 वार्डो का गठन किया गया है।