Internet Price In other Country : जानिए इन 20 देशों में एक महीने इंटरनेट यूज़ के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?

0

 

Internet charges in different countries: आज दुनिया की इंटरनेट के बिना कल्पना करना भी मुमक़िन नहीं है. हर शख़्स इंटरनेट के ज़रिए दुनिया से जुड़ रहा है, अपनी पढ़ाई-लिखाई करता है, यहां तक कि बिज़नेस और दूसरी चीज़ें भी इंटरनेट के ज़रिए हो रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया की क़रीब 5 अरब आबादी आज इंटरनेट इस्तेमाल कर रही है.



एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी क़रीब 62 करोड़ से ज़्यादा लोग इंटरनेट यूज़ कर रहे हैं. ये संख्या साल 2025 तक बढ़कर क़रीब 90 करोड़ के पार चली जाएगी. इतनी बड़ी आबादी की इंटरनेट तक पहुंच बनाए रखने की ज़िम्मेदारी इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनियों पर हैं. ये दुनियाभर में अलग-अलग क़ीमतों पर इंटरनेट सर्विस देती हैं. ये कुछ देशों में काफ़ी सस्ती दर पर तो कुछ देशों में बेहद मंहगे रेट पर इंटरनेट की सुविधा देती हैं. (Internet charges in different countries)

 

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में इंटरनेट की 100 एमबीपीएस की स्पीड के लिए लोगों को महीने में कितना भुगतान करना पड़ता है. (Internet charges in different countries)

1. रूस में इंटरनेट सबसे सस्ता है. यहां आपको 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए एक महीने में क़रीब 347 रुपये देने होंगे.

Russia
Source: themoscowtimes

2. तुर्की में आपको इस प्लान के लिए क़रीब 700 रुपये देने होंगे.

Turkey
Source: tmgrup

3. भारत में यही प्लान आपको क़रीब 800 रुपये में मिलेगा.

India
Source: theprint

4. चीन में इस स्पीड के इंटरनेट के लिए लगभग 1100 रुपये देने पड़ेंगे.



5. श्रीलंका में यही प्लान क़रीब 1200 में मिलेगा.

ADVERTISEMENT
Sri Lanka
Source: toi

6. पाकिस्तान में इसके लिए 1550 रुपये चुकाने होंगे.

Pakistan
Source: aljazeera

7. फ्रांस में 2400 रुपये में ये प्लान आपको मिलेगा.

France
Source: expatica

8. बांग्लादेश में इसके लिए क़रीब 2600 चुकाने होंगे.

Bangladesh
Source: newagebd

9. यू.के. में आपको लगभग 3100 रुपये में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.

UK
Source: ceoworld

10. जापान में इसका दाम क़रीब 3200 रुपये है.

Japan
Source: spfusa

11. साउथ अफ़्रीका में इसका प्राइज़ क़रीब 4200 रुपये है.

South Africa
Source: mg
ADVERTISEMENT

12. ऑस्ट्रेलिया में सेम प्लान के लिए 4300 चुकाने होंगे. 

Australia
Source: forbes

13. स्विट्ज़रलैंड में आपको 4700 रुपये महीना देना होगा.

switzerland
Source: expat

14. कनाडा में इसकी क़ीमत 4800 रुपये है.

Canada
Source: finalsite

15. अमेरिका में इंटरनेट कंपनियां 5000 रुपये चार्ज करती हैं.

America
Source: techcommuters

16. सऊदी अरब में 5400 रुपये में ये प्लान मिलेगा.

Saudi arab
Source: saudigazette

17. ओमान में 5900 रुपये देने होंगे.

Oman
Source: smartcloudom

18. कतर में सेम प्लान के लिए 7000 रुपये चुकाने होंगे.

Qatar
Source: expat

19. संयुक्त अरब अमीरात में क़रीब 7500 रुपये देने पड़ेंगे.

UAE
Source: edarabia

20. इथियोपिया में इंटरनेट की महीनेभर की क़ीमत सबसे ज़्यादा है. यहां आपको क़रीब 28,000 रुपये देने होंगे.

Ethiopia
Source: qz

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top