पीएम स्वनिधि योजना के तहत सभी फुटकर विक्रेताओं का ऋण बैंक कैम्प मोड में देने का निर्देश,डीएम ने जिला से सबंधित बैंकिंग के सभी इंडिकेटरो पर विस्तृत समीक्षा की

0

 

बैंको कोआकांक्षी जिला के बैंकिंग से संबधित सभी इंडिकेटर में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश।

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सुनील कुमार (Sitamarhi DM Sunil Kumar की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला से सबंधित बैंकिंग (Banking) के सभी इंडिकेटरो पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ज़िले के सभी बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समी़क्षा किया।  उन्होंने अनुपस्थित बैंक अधिकारियों को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में बैंक अधिकारी पूरी तैयारी के साथ भाग ले। सभी बैंक अपने बीसी के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे तथा आगे की कार्य योजना बनाए, ताकि  लक्ष्य की प्राप्ति मार्च में हो सके।


महाशिवरात्री भव्य  विडियो पुपरी  


उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार की योजनाओ की प्रगति में बैंकों को सहयोग करने को कहा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत सभी फुटकर विक्रेताओं का ऋण बैंक कैम्प मोड में दे । उन्होंने ने सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ज़िले के सभी लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीविका स्वयं सहायता ग्रुप उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि उक्त योजना के आवेदनों का ससमय निष्पादन करें। जिलाधिकारी ने नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में कहा कि सभी बैंक इसे काफी गंभीरता पूर्वक ले।

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के 19 एवं 20 तारीख को सभी संबंधित बैंक जिला निलाम पत्र कार्यालय में आकर पंजी 9 एवं 10 का अनिवार्य रूप से मिलान करे।  उन्होंने कहा कि सभी बैंक बकाए कोर्ट फीस अविलम्ब निराकरण करे। उक्त बैठक में एलडीएम लाल बहादुर पासवान, निलामपत्र पदाधिकारी इति चुतुर्वेदी, वरीय-उप समाहर्ता नीलम कुमारी, RSETI निदेशक सुनील कुमार महतो सहित सभी बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top