Bihar Diwas 2022: बिहार दिवस के अवसर पर सभी पीएचसी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच का आयोजन..

0

 

22 मार्च 2022 को जिले में बिहार दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम..

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 मार्च को बिहार दिवस आयोजन के सफल संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए । सुबह में सैनिटेशन पार्क में योगा कार्यक्रम के साथ-साथ गुब्बारे के गुच्छों को उड़ाकर बिहार दिवस के कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके उपरांत वॉक फोर सीतामढ़ी का आयोजन होगा जो सैनिटेशन पार्क से राजेन्द्र भवन सीतामढ़ी तक जाएगी। 



जिले के पचासवीं वर्षगांठ के टी-शर्ट एवं टोपी पहनकर हाथों में श्लोगन युक्त तख्ती लेकर नशा मुक्त सीतामढ़ी, स्वच्छ एवं हरित सीतामढ़ी के साथ साथ बाल विवाह, दहेज प्रथा का जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। कला जत्था की टीम बिहार गान की देगी प्रस्तुति। सभी पीएचसी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच का होगा आयोजन, वही महादलित टोलों एवम चमकी बुखार बहुल क्षेत्रो में स्वास्थ्य रथ के साथ डॉक्टरों की टीम पहुँचकर चमकी को देगी धमकी। महादलित टोलों के लोगो एवं बच्चों का स्वास्थ्य जाँच होगा वही चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा । रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा । संध्या में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी  आयोजन होगा । समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवन नीली रौशनी से जगमग होंगे । 

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया है। उक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सिविलसर्जन सीतामढ़ी, ओएसडी प्रशांत कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अमरेंद्र कुमार पाठक, डीपीएम जीविका सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top