ओ. एस. बालमुकुंद फाउंडेशन द्वारा भगवान शिव के लिंग और नंदी की प्रांण प्रतिष्ठा का आयोजन, 108 फिट ऊंचे शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाने का भी है योजना..

0
दरभंगा: कछवा (मिर्जापुर) क्षेत्र के गणौली गांव में गंगा जी के किनारे ओ एस बालमुकुंद फाउंडेशन के द्वारा गो सेवा संस्था के रुप में विकसित करने के उद्देश्य से एक बड़े भुभाग पर भगवान शिव के लिंग और नंदी की प्रांण प्रतिष्ठा का आयोजन किया । 


तीन दिनों से लगातार यहां भजन, कथा, तथा पूजा पाठ चल रहा है इसी क्रम में आज प्रांण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनील भाइ ओझा तथा बेटी संध्या दूबे उपस्थित रहे। 

प्रांण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम राष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कराया। 


गणौली इस बड़े भुभाग पर एक तरफ गोसेवा केंद्र, बेद अध्ययन हेतु विद्यालय, योग केंद्र तथा 108 फिट उंची शिव पार्वती की प्रतिमा बनाने की योजना है। 

इस अवसर पर प्रमुख रुप से तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री मंत्री एम के स्टालिन ने, अजगरा के पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, मिथलेश चौबे एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

रिपोर्ट: नीरज कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top