भीषण ठंड के बीच आधी रात में सीतामढ़ी डीएम निकले सड़को पर, जरूरतमंदों के बीच किये कंबल वितरण..

0
सीतामढ़ी: हाड़ कांपती भीषण ठंड और शीतलहरी के बीच जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अपने कुछ वरीय पदाधिकारी के साथ लगभग आधी रात को शहर का भ्रमण कर विधिव्यवस्था की स्थिति, अलाव की व्यवस्था, अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

भ्रमण के दैरान राजोपट्टी, कारगिल चौक, मेहसौल चौक होते हुए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे रिक्शा चालकों ठेला चालको एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किये एवं उनसे बातचीत कर के उनकी समस्यायों भी सुने।


सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण के बाद मेहसौल चौक, किरण चौक, महंत सह चौक होते हुए जानकी स्थान पहुंचे। रास्ते मे जहां कोई जरूरत दिखे जिलाधिकारी गाड़ी रोककर उनसे बातचीत किये एवं उसे स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढाई। 

शहर में सभी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था को देखा, बहुत कम लोग ही आग तापते दिखाई मिले। हालांकि कुछ रिक्शेवाले मिले जो अपने सवारी के इंतजार में अलाव का आंनद ले रहे थे ।

उन्होंने सदर अस्पताल जाकर अस्पताल जा विधिव्यावस्था का भी जायजा लिया एवं निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में और अत्यधिक अलाव का प्रबंध किया जाए, ताकि ठंड के मौसम में मरीज के साथ आने वाले परिजनों को कोई परेशानी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top