जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अतिक्रमण को पूरी गंभीरता से लेकर अतिक्रमणवाद चलाकर शहर के अतिक्रमण स्थानों को अतिशीघ्र मुक्त करवाना सुनिश्चित करें। कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए अभियान की तरह इसे पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि हर हाल में सुनिश्चित करे कि शहर के नो वेडिंग जोन में ठेला एवं दुकान कदापि नहीं लगनी चाहिए। साथ-ही-साथ नो वेंडिंग जोन में नो पार्किंग भी रहेगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि अतिशीघ्र बस स्टैंड एवं टेंपू स्टैंड को डेवलोप कर उसका विस्तार करें। शहर में पेशाब घर एवं शौचालय घर के लिए उचित स्थान का चयन करें । मेहसौल चौक रोड पर जो डिवाइडर है उसे पतला करे, साथ ही वहाँ अतिक्रमित स्थानों को मुक्त कराने की करवाई अतिशीघ्र शुरू करें।
उन्होंने कहा की मेहसौल चौक के पास ऑटो,बस आदि का ठहराव न हो बल्कि कुछ दूरी पर स्थान चिन्हित कर उसी जगह पर यात्री के उतार-चढ़ाव हो, इसे सुनिश्चित करें।
उक्त वैठक में एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय, जिला परिवहन पदाधिकारी रविन्द्र नाथ गुप्ता, एसडीएम सीतामढ़ी, एसडीपीओ सीतामढ़ी, बीडीओ डुमरा, सीओ डुमरा, थानाध्यक्ष डुमरा, मेहसौल, सीतामढ़ी, पुनौरा आदि उपस्थित थे।