नई पहल फ़ाउंडेशन के तरफ से कल हरदिया गाँव के लगभग 50 ग़रीब परिवारों में अनुमानतः 25,000/- मूल्य के "कोविड 19 राशन किट" का किया गया वितरण..
पुपरी: "A little help with a little smile gives meaning to human life" मित्रों, जीवन में दूसरों की मदद करने को सर्वाधिक सुखकारी एवं संतोष वाली होती हैं। जिन्दगी में परम आनन्द का भाव केवल गरीब, पीड़ित कमजोर की मदद करके ही प्राप्त किया जा सकता हैं। जीवन में जब भी अवसर मिले हमें लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।ईश्वर भी उन्ही लोगों की मदद करता है जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं. हम यूँ ही अधिक से अधिक कमाने, साधन जुटाने के निष्फल प्रयासों में लगे रहते हैं। जब हमारे जीवन का अंत होगा तो समस्त अर्जित साधन यही रह जाने है केवल दूसरें लोगों की सहायता से कमाया पुण्य कर्म ही हमारे अगले जन्म में मदद करता हैं।
यह भी जानिए- नई पहल फाउंडेशन दे रहीं है मुफ्त शिक्षा..
हमेशा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए सदैव आगे रहे- ये कहना है एन॰जी॰ओ॰ नई पहल फ़ाउंडेशन के चेयरपर्सन ऑफ़ दीं बोर्ड इंजीनियर आशीष कुमार का और इसको चरितार्थ करने में जुटी उनकी टीम अलग अलग जगहो पर पूरे तन मन और धन और लगन से लगी हुई है।
The world needs huge positive energy to fight against the negative forces. Just come together to the center of our inner begin and generate that positive energy for the welfare of the humanity, इन पंक्तियो को ध्यान में रखते हुए नई पहल फ़ाउंडेशन कुछ राज्यों में कई सारे प्राजेक्ट्स पर काम कर रही जिनका अंतिरम मक़सद ही किसी ना किसी रूप में मानवता की सेवा करना है और इसी क्रम में इनके द्वारा कोरोना से लड़ाई में भी कई सराहनीय काम किए गए जो अब अपने शहर तक भी पहुँच चुका है। एन॰जी॰ओ॰ के तरफ से कल हरदिया गाँव के लगभग 50 ग़रीब परिवारों में अनुमानतः 25,000/- मूल्य के "कोविड 19 राशन किट" का वितरण किया गया जिसमें आटा, चावल, आलू, प्याज़, नमक, मसाले इत्यादि शामिल था।
हरदिया और आसपास के इलाको का कार्यभार देख रहे सुमन कुमार शुक्ला का कहना है कि ये वितरण कार्यक्रम अभी निरंतर कुछ दिनो के अंतराल में अपने शहर के विभिन्न विभिन्न ग्रामीण इलाक़ों में चलता रहेगा।
कल के वितरण कार्यक्रम के समिच्छक श्री शिक्षक विनय शंकर ठाकुर ने कहा कि दूसरों की मदद करना वास्तव में अपने आपमें एक बहुत ही अच्छा गुण है यह हर किसी के अंदर हो तो यह दुनिया बदल सकता है। कार्यक्रम को अधिवक्ता श्री दिनबंधु मिश्रा, सेवानिवृत सैनिक श्री कुंवर ठाकुर, श्री नागेंद्र मिश्रा, चंदन ठाकुर, नीतीश कुमार, उज्ज्वल कुमार, पिंटू कुमार, चंदन झा, विनोद मिश्रा, मोनु कुमार आदि अपना पूर्ण सहयोग देकर सफल बना रहे है जो बहूत बहूत धन्यवाद के पात्र है।