दरभंगा: सामाजिक सुरक्षा-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सक्षम), बिहार, पटना के निदेशक द्वारा National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) के तहत ब्रांड एंबेसडर ज्योति कुमारी को 1.5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
'साइकिल गर्ल' के नाम से मशहूर ज्योति कुमारी को यह चेक उनके पिता के लिए ई-रिक्शा खरीदने हेतु दिया गया है। यह ई-रिक्शा सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं तथा बुनियाद केन्द्र व उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार करेगी। यह ई-रिक्शा बुनियादी केंद्र के लिए एंबुलेंस का भी काम करेगी, जो लाभुकों (दिव्यांग, वृद्ध, विधवा) को बुनियाद केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेगी।
उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, दरभंगा नेहा नुपूर, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र आदि उपस्थित थे।
Advertisment