चमकी को धमकी में आयी तेज़ी, 108 महादलित टोलों में जनसंपर्क की कला जत्था की टीम लोगो को करेगी जागरूक..
सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी परिमल कुमार एवम डीपीएम महिला विकास निगम ब्रजेश कुमार सुधाकर की देखरेख में जन सम्पर्क विभाग के कला जत्था टीम द्वारा चमकी बुखार से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के तैयारी का अवलोकन किया गया।
तीनों टीम के प्रदर्शन को देखा गया। अपर समाहर्ता एवम् ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा कला जत्था टीम को सुझाव एवं निर्देश दिया गया। उनके द्वारा की गई तैयारी को सराहना किया गया।
चमकी बुखार से सबसे अधिक चार प्रभावित प्रखंडो में ज़िला जन सम्पर्क विभाग के तीन कला जत्था टीम द्वारा 108 महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Advertisment