सीतामढ़ी में 2882 लोगों के बीच लगभग 44 करोड़ की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई

0

जिलाधिकारी ने कहा इससे महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ स्वरोजगार  तो बढेंगे ही,साथ ही प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में भी वृद्धि होगी..

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने डीआरसीसी में मेगा ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में सीतामढ़ी स्थित विभिन्न बैंकों के द्वारा  2882 लोगो के बीच लगभग 44 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। जिसमें विभिन्न योजना जैसे, SHG(जीविका), NULM(आजीविका), KCC, PMEGP, PMsvanidhi, PMMY (MudraYojana) एवं अन्य ऋण भी शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जिले में न सिर्फ स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में भी काफी वृद्धि होगी। 


उन्होंने कहा कि जीविका समूह को 30 करोड़ की लोन महिला सशक्तिकरण को और भी मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि  इस शिविर में  2882  लाभार्थियों के बीच विभिन्न योजनाओं में ऋण की स्वीकृति पत्र दी गई जिसमें जिला अग्रणी बैंक सहित जिले के विभिन्न बैंकों का सहयोग सराहनीय है । 

उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन के रूप में 4 करोड़ पचहत्तर लाख तीस हजार रुपये वितरण किया गया, जो छोटे-छोटे व्यापार करने वालो के लिए काफी सहायक होगा। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लगभग ढाई करोड़ से भी अधिक लोन दिया गया,किसान क्रेडिट कार्ड के तहत जिले में मछली पलको को 1775000 एवम डेयरी के लिए 1 करोड़ 11 लाख से भी अधिक का ऋण वितरण किया गया।प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ 18 लाख से भी अधिक की राशि अनुदानित लोन के रूप में दी गई।

शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के कई लाभुकों के बीच भी शिक्षा लोन  स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया।जिसमें बिहार स्‍टुडेन्‍ट क्रेडिट कार्ड के  आवेदको को जिला पदाधिकारी  द्वारा स्वकृति पत्र  चार-चार लाख रूपया का प्रदान किया गया । 
                                                                गौरतलब हो कि अब तक बिहार स्‍टुडेन्‍ट क्रेडिट के तहत सीतामढ़ी जिला मे 2087 आवेदको का लोन स्‍वीकृृृत किया गया जिसकी राशि 61 करोड़ 10 लाख 81 हजार 467 रूपया है । 
                                                                अबतक 1935 आवेदकों को ऋण वितरीत किया गया है जिसकी राशि 32 करोड़ 52 लाख 32 हजार 249 रूपया है। 




Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top