डीएम एवं सीतामढ़ी विधान सभा सदस्य डॉ मिथलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सदर अस्पताल में 5 बेड के डायलिसिस यूनिट का किया गया शुभारंभ..
सीतामढ़ी: जिलापदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं विधान सभा सदस्य, सीतामढ़ी डॉ मिथिलेश कुमार के द्वारा सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया। यह सेवा PPP मोड (Public Private Partnership) मे उपलब्ध कराई जा रही है। यह यूनिट 5 बेड का है। यहां पर बीपीएल कार्ड धारियों को निशुल्क डायलिसिस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही अन्य रोगियों को भी काफी किफायती दर पर डायलिसिस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
डायलिसिस के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा, बीपीएल को मुफ्त तो अन्य रोगियों को काफी किफायती दर पर डायलिसिस होगी।डिजिटल एक्सरे के बाद सदर अस्पताल में एक और चिकित्सकीय सुविधा बहाल।
गौरतलब हो कि नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के अंतर्गत लोक निजी साझेदारी के तहत यह सेवा चालू की गई है। सीतामढ़ी में नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नेफ्रोप्लस के साथ एकरारनामा किया है। 5 बेड का यह सेंटर बनाया गया है जिसमें चार बेड नेगेटिव है एक बेड पॉजिटिव है।
प्रतिदिन 20 मरीजो को डायलिसिस की सुविधा दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज बढ़ने पर अतिरिक्त बेड भी बढ़ाई जा सकती है। सभी राशन कार्ड वाले पेशेंट को मुफ्त सेवा दी जाएगी एवम अन्य रोगियों से किफायती दर 1634 रुपया प्रत्येक डायलिसिस के लिए लिया जाएगा।
पेशेंट को इस सुविधा के तहत यहां पर डायलिसिस के साथ-साथ उनको आयरन का इंजेक्शन और ईरीथ्रो प्रोटीन इंजेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा।
सदर अस्पताल सीतामढ़ी में शीघ्र ही सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड का भी होगा शुभारंभ..
डिजीटल एक्सरे के बाद सदर अस्पताल में एक और आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा बहाल हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही सीटी स्कैन एवम आधुनिक अल्ट्रा साउंड की भी व्यवस्था की शुभारम्भ की जाएगी ताकि जिले के मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नही पड़े।