सीतामढ़ी: नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री आनंद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) श्री आशीष आनंद के नेतृत्व में देर रात सोनबरसा प्रखंड स्थित मलंगवा बॉर्डर पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस दौरान सीमावर्ती थानों की पुलिस, एसएसबी (SSB) जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में रात्रि गश्ती की।
अधिकारियों ने सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने तथा अवैध आवागमन, तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
जिला प्रशासन का कहना है कि नेपाल से सटी खुली सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रहे।

