पुपरी: स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष पद पर राम विनय पासवान को पदस्थापित किया गया है। पिछले दिनों तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता स्थानांतरण हो जाने के बाद दरोगा राजकुमार गौतम थाना में कार्यरत थे।
इस आलोक में एसपी के निर्देश पर रुन्नीसैदपुर थाना में तैनात राम विनय पासवान को स्थानीय थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी थाना में थानाध्यक्ष पद पर योगदान देना आसान है। मगर संभालना बहुत बड़ी बात है। जिसमें वो हर संभव प्रयास करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
Source:Bhaskar News
ये भी पढ़ें: Dipawali, Chhath Parv Special Train : छठ पर आज से चलेंगी 46 जोड़ी ट्रेनें..
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |