जनकपुर रोड पुपरी: नगर निकाय प्रथम चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रही। अनुमंडल कार्यालय पुपरी में पांचवे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद जनकपुर रोड पुपरी में मुख्य पार्षद के पद के लिए आज तीन, उप मुख्य पार्षद पद के लिए पांच व पार्षद पद के लिए आज कुल बारह अभियर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
मुख्य पार्षद पद के लिए अब तक इन सभी उम्मीदवार का नामांकन हो चुका है ।
1.नैना खातून
2.शरणागत सिंह
3.शिवाचंद्र मिश्र
4.इंद्र कुमार
आप इस विडियो में सभी नामंकित उम्मीदवार के बारे में जान सकते है:
अन्य लिस्ट के लिए नीचे क्लिक कीजिये
Click Here
उप मुख्य पार्षद पद के लिए अब तक इन सभी उम्मीदवार का नामांकन हो चुका है ।
1.राजभूषण प्रसाद
2.मदन कुमार
3.आशीष कुमार
4. अशरफ अली
5.मोहम्मद तबरेज
वार्ड पार्षद पद के लिए अब तक इन सभी उम्मीदवार का नामांकन हो चुका है ।
वार्ड 1 - अफरोजा
वार्ड 3 - हसनैन मंसुरी
वार्ड 6- अमरीका देवी
वार्ड 7- जयकला देवी
वार्ड 9- 1. नागेंद्र प्रसाद
2. नागेंद्र प्रसाद
3. सुरेश साह
वार्ड 10- सुशीला देवी
वार्ड 11- दुर्गा देवी
वार्ड 12- कालमुखिया देवी
वार्ड 16- मुरारी कुमार
वार्ड 19- रेवती देवी
वार्ड 20- नारायण ठाकुर
वार्ड 21 - अब्दुल खालिक
वार्ड 24- विभा कुमारी
अन्य लिस्ट के लिए नीचे क्लिक कीजिये
Click Here
जनकपुर रोड नगर परिषद में कुल 25 वार्ड है। जिस वार्ड का नाम इसमें नहीं दिया गया है उस वार्ड से गुरुवार तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नही कराया है ।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |