सीतामढ़ी: पुलिस ने 11 लाख 66 हजार 750 रुपए के जाली नोट के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस को जाली नोट की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर बाइक से सीतामढ़ी आ रहे हैं दो युवकों को पुलिस ने जाल बिछाकर नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का बसंत से गिरफ्तार कर लिया।
सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। एसपी ने बताया की ये सभी बंगाल से जाली नोट लाकर इसका बड़े पैमाने पर कारोबार करते थे । पूछताछ के क्रम में पकड़ा गया व्यक्तियों द्वारा स्वीकर किया गया की यह सभी जाली नोट है पकड़े गए भारतीय जाली नोटों में 2000, 500, 200, 100 व 50 के भारतीय नोट शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पकड़े गए अपराधियों की पहचान दरभंगा जिला के जाले निवासी स्व एजाजुल हक के पुत्र नेयाज अहमद के रूप में की गई है पकड़ा गया दूसरा धंधेबाज वसीम मियां डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का निवासी हैं। दोनों गिरफ्तार जाली नोट के धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही है ।
एसपी ने बताया कि सभी भारतीय जाली नोटों को भारत-नेपाल सीमा के प्रखंडों में खपाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट के साथ दोनों को दबोच लिया है।
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी की बेटी "सुप्रिया" को पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता..