सीतामढ़ी-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी युवती गिरफ्तार, दो युवकों को भी दबोचा.

0

सीतामढ़ी: एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट से एक पाकिस्तानी युवती को हिरासत में लिया है। उसके साथ एक नेपाली और एक भारतीय युवक भी है। जानकारी के अनुसार, हिरासत में ली गई युवती के दो नाम हैं। आधार कार्ड पर अफरोज भगडिया तो वहीं वैक्सिनेशन कार्ड पर खदीजा नूर है। वह पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली है। युवती के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी मिला है। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई है।

Image source:NBT Times

अबतक की पूछताछ में पता चला है कि उक्त युवती पाक से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची थी और नेपाल से भिट्ठा बॉर्डर होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान शक के आधार पर उसे दो युवकों के साथ एसएसबी ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवती के पाकिस्तान की होने की जानकारी मिलते ही एसएसबी अधिकारियों के कान खड़े हो गये। तीनों से भिट्ठा में ही एसएसबी कैंप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूछताछ की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

सूत्रों से पता चला है कि युवती के पास से बीजा बरामद किया गया है। बीजा पर उसे पाक लौटने की तारीख 4 सितंबर 22 है। यानी युवती 15 अगस्त के बाद ही लौटती। भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की उसकी क्या मंशा थी ? कहीं वह 15 अगस्त के मौके पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिलाने के लिए किसी स्थल की रेकी करने तो नहीं आ रही थी ? हर पहलु को खंगाला जा रहा हैं। तीनों से पूछताछ कर यह भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि यह तीनों आखिर बॉर्डर पार कर भारत में क्यों प्रवेश कर रहे थे। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है। हर पहलु को खंगाला जा रहा है। इस तरह के अन्य कई सवालों का जवाब तलाशने के लिए एसएसबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है।

Advertisement


11 जून को 2 चीनी नागरिकों को किया गया था गिरफ्तार

यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2 महीना पहले 11 जून को सीतामढ़ी में दो चीनी नागरिकों को SSB के जवानों ने गिरफ्तार किया था। दोनों नेपाल के काठमांडू से दिल्ली और नोएडा पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों भारत में घूमते रहे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। जब दोनों सीतामढ़ी के रास्ते भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे तो SSB जवानों ने शक के आधार पर पूछताछ की। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।


Input:NBT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top