CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में जीता गोल्ड मेडल, 92 साल के इतिहास में पहला पदक, देश को मिला चैथा सोना..

0

Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। लॉन बॉल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 92 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत ने इस इवेंट में कोई मेडल जीता हो, वह भी अब सीधा गोल्ड मेडल हाथ लगा है।

बता दें कि महिला टीम के इस इवेंट में भारतीय टीम में लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल रहीं, जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात दी है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जानकारी के लिए बता दूं कि ये गोल्ड मेडल इतनी आसानी से भारतीय टीम ने हासिल नहीं किया बल्कि करीब ढाई घंटे चले इस रोमांचक मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव आए, भारतीय टीम ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी वापसी की। अंत में भारतीय टीम का शानदार खेल काम आया और भारत ने 17-10 से मुकाबला अपने नाम किया।

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या अब 10 हो गई है, इसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अजब-गजब: एक ओपनर रह गया नाबाद 0 पर, दूसरे ने जड़ दिया शतक,जानिए विस्तार से...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top