पटना: पुलिस का डीएसपी बन पटना की सड़कों पर घूम रहे फर्जी पुलिसवाले को (Fake DSP attested in Patna) असली पुलिस ने धर दबोचा है। पटना पुलिस ने गांधी मैदान इलाके से (Patna Gandhi Maidan) एक नकली डीएसपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फर्जी डीएसपी का नाम विजय कुमार भारती है जो मधुबनी जिला के आंधामठ (Aandhamath in Madhubani) थाना के जरौली गांव स्थित डॉक्टर बिंदेश्वर मंडल का पुत्र बताया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि फर्जी डीएसपी गांधी मैदान के कारगिल चौक पर एक टेंपो चालक के साथ वाद विवाद कर रहा था। शोरगुल और हल्ला हंगामा देखकर गांधी मैदान थाने की गश्ती गाड़ी जब वहां पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। विजय कुमार भारती ने अपने को डीएसपी बताया।
गश्ती दल के प्रभारी ने जब उनसे आई कार्ड मांगा तो जो आई कार्ड दिया गया उस पर न तो पुलिस महानिदेशक और ना ही किसी जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी का हस्ताक्षर था। शक होने पर गांधी मैदान थाना ने इस फर्जी डी एस पी को हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल के बाद शास्त्री नगर इलाके में विजय कुमार भारती के बहन के घर से पुलिस की वर्दी, स्टार, मोबाइल, बेल्ट , टोपी इत्यादि बरामद किया गया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
UPSC नहीं निकला तो बना नकली डीएसपी
डीएसपी DSP अशोक कुमार के मुताबिक, तलाशी के दौरान आरोपी के पास से स्टार, बैज, वर्दी, नेम प्लेट आदि मिले हैं। पूछताछ में मधुबनी जिले के आरोपी विजय कुमार भारती ने बताया कि वह 2-3 साल से पटना में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह असफल रहा था।
पुलिस के अनुसार, जब वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाया तो परिवार को संतुष्ट करने के लिए खुद को फर्जी तरीके से डीएसपी बताने का प्रयास किया। इसके अलावा, आरोपी ने अपने घर और गांव के लोगों को भी वर्दी दिखाकर बताया कि वह डीएसपी है। साथ ही वह अलग-अलग मौके पर वर्दी के दम पर रौब भी झाड़ता था।