Commonwealth Games 2022: मीरबाई चानू के बाद जेरेमी लालरिनुंगा ने रचा स्वर्णिम इतिहास, भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड..

0

Commonwealth Games 2022: भारतीय युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnung) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिया है। 19 साल के इस वेटलिफ्टर ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। लालरिननुंगा का 300 (140+160 KG) किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण दिलाने में सफल रहाम जेरेमी ने चार साल के अंदर तीसरी बार तिरंगे की शान बढ़ाई है। उन्होंने साल 2018 युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल के अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था। अब उनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारत ने अब तक दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। जेरेमी लालरिनुंगा से पहले 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

वहीं, ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। बिंदियारानी देवी ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा मेडल दिलाया। उन्होंने 55 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का 130वां पदक है। भारत से ज्यादा पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें: CWG 2022 : मीराबाई चानू 49 किग्रा वेट कैटेगरी में 201 किग्रा वजन उठाकर भारत को दिलाया गोल्ड, पाँच साल में 3 गोल्ड जीतकर बनाई रिकॉर्ड..


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top