देवघर: पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर एवं बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। पीएम देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात, वे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे। बैद्यनाथ मंदिर का विकास कर विशाल रूप दिया गया है। सावन महीने में यहां आने वाले शिव भक्तों के लिए नवनिर्मित देवघर हवाईअड्डे से हवाई सेवा भी उपलब्ध होगी।
पीएम दफ्तर ने शनिवार को प्रधानमंत्री के उक्त दौर की खबर दी। बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक अहम कदम के तौर पर वे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण तकरीबन 400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बैद्यनाथ धाम देश भर के श्रद्धालुओं के लिए एक अहम धार्मिक स्थल है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
देवघर का नवनिर्मित हवाई अड्डा तकरीबन 654 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला हुआ है। 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ही 4000 मीटर से भी ज्यादा इलाके में सिर्फ टर्मिनल का निर्माण किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक-इन काउंटर और 2 आगमन प्वाइंट के साथ ही 200 यात्रियों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। देवघर एयरपोर्ट का निर्माण डीआरडीओ और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया है।
इस विशाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लुक देने के साथ ही एयरबस 320 को रखने के लिए तीन ऐप्रन भी बनाए गए। इसके अलावा आपात स्थिति में हवाई अड्डे के रनवे से डीआरडीओ की जरुरत के मुताबिक, जहाजों का भी संचालन किया जा सकेगा।
PMO के मुताबिक, पीएम मोदी इसी दिन पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। वे बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी उद्घाटन करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उद्घाटन के साथ ही देवघर के नवनिर्मित हवाईअड्डे से विभिन्न एयरलाइंस की उड़ानें आरम्भ हो जाएंगी। इंडिगो ने कोलकाता से देवघर की उड़ान की घोषणा कर दी है। 14 जुलाई से आरम्भ हो रहे सावन माह शिव पूजा की खास अहमियत है। बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए लाखों लोग प्रत्येक वर्ष पहुंचते हैं।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना व एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् प्रधानमंत्री मोदी देवघर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर का कायाकल्प किया गया है। पीएम मोदी इसका भी लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ के पश्चात् यह दूसरा बड़ा लोकार्पण कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी महाकाल मंदिर परिसर का बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहा है।
ये भी पढ़े: बाबा धाम देवघर पैदल जाने वाले को इस बार पैरों में नहीं पड़ेगा छाले..