बिहार: ड्रग इंस्पेक्टर के आवास से छापेमारी में नोटों की गड्डियों से भरा पांच बोरा मिला, निगरानी टीम कैश की कर रही गिनती..

0

पटना: निगरानी ब्यूरो की टीम पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के 5 ठिकानों पर सुबह से छापेमारी में जुटी है। जांच टीम पटना,जहानाबाद और गया में छापेमारी की। पटना आवास पर छापेमारी में नोटों से भरा पांच बोरा मिला है। निगरानी ब्यूरो की टीम नोटों का मिलान कर रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई हुई है। 

पांच बोरा नोट मिला 

राजधानी पटना के सुल्तानगंज में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी जारी है। छापेमारी में नोटों की गड्डियों से भरा पांच बोरा मिला है। बोरा में पांच-पांच सौ के नोट भरे हैं। दोपहर बाद जब निगरानी ब्यूरो की टीम ने सुल्तानगंज स्थित ड्रग इस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के एक कमरे को खोला तो अवाक रह गई। उस कमरे में पांच बोरा नोट मिला है। इसके बाद बैंक से नोट गिनने की मसीन मंगाई गई है। अनुमान के मुताबिक करीब 1.5 करोड़ रू नकदी हो सकता है। इसके अलावे दानापुर के जलालपुर सिटी में एक फ्लैट के अलावे गया,जहानाबाद में मकान और जमीन के कागजात मिले हैं। छापेमारी में लगभग 1 किलो सोने के गहने मिले हैं। सोना,नकदी के अलावे कई अन्य कागजात भी बरामद किये गये हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

सुल्तानगंज के घर से अब तक काफी कुछ मिला है। जांच टीम से मिले डिटेल्स के अनुसार, यहां से अब तक ढाई किलो चांदी और आधा किलो से अधिक सोना की ज्वेलरी मिली है। हालांकि, इसमें कुछ ज्वेलरी जितेंद्र कुमार के भाई की पत्नी के भी हैं। पटना के ही ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीदा है। इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीदा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top