पुपरी: रेडक्रॉस पुपरी शाखा एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा पुपरी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के विरुद्ध जारी जंग अनवरत जारी है।
इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुपरी में एक वृहत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 12 से 14 वर्ष तक के 240 बच्चों को कोर्बेवैक्स,15 से 17 वर्ष तक के 27 बच्चों को कोवैक्सिन तथा 18 वर्ष से ऊपर के 14 लाभार्थियों को कॉविशील्ड का डोज प्रदान कर कुल 281 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये रेडक्रॉस एवं मारवाड़ी सम्मेलन दृढ़ संकल्पित है और इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से जनहित में होते रहेंगे।
विद्यालय परिसर में टीकाकरण महाअभियान के आयोजन को ले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया तथा वे आगे आकर टीका ले जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया।टीकाकरण दल में जीएनएम इति प्रिया,शीशा कुमारी,गुंजा कुमारी,सबिता कुमारी एवं डाटा ऑपरेटर कृष्णनंदन प्रसाद व मनीष कुमार शामिल थे।
महाअभियान को सफल बनाने में रेडक्रॉस एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा जिसमे प्रमुख रूप से मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी के अध्यक्ष श्यामबिहारी केजरीवाल, महामंत्री मानस जालान, अजय मित्तल, अजय टिबरेवाल, रमेश केडिया, संजीत मित्तल पप्पू, रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन, साकेत कुमार कर्ण, मो इरशाद आदि उपस्थित थे।